घरों में घुसे बारिश के पानी की निकासी को लेकर डी. सी. को सौंपा ज्ञापन

12/18/2018 11:06:49 AM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के गांव बापोड़ा के ग्रामीण घरों में पानी भरने के चलते खासे परेशान है। परन्तु प्रशासन केंद्रीय मंत्री की गांव की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में आज बापोड़ा के ग्रामीण महिला व पुरूष उपायुक्त कार्यालय पहुंचे तथा उन्हे घरों में घुसे पानी की तस्वीरें दिखाकर जगाने का प्रयास किया। बापोड़ा के ग्रामीणों ने बस्ती में जमा बारिश के पानी की निकासी की मांग को लेकर उपायुक्त से मुलाकात की। ग्रामीणों ने उपायुक्त से समस्या के समाधान की अपील की। उपायुक्त ने ग्रामीणों को जल्द ही समस्या के समाधान करवाए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व पंच धूप सिंह, गोपीराम, नरेश कुमार, सुमित, सरोज, सरबती, मुकेश, रमेश, तेजपाल नम्बरदार, कमल, मित्रपाल सिंह व अन्य बस्ती के लोग मौजूद थे।



बापोड़ा गांव के अनुसूचित जाति वर्ग के घरों में बरसात के मौसम के बाद खड़ा पानी निकलने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि गांव के स्कूल का पानी निकाला जा चुका है। स्कूल का पानी भी प्रशासन ने तब निकाला जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गांव के दौरे का प्रोग्राम बनाया। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री के आने का फायदा स्कूल को तो पहुंचा परन्तु गांव की हरिजन बस्ती के घरों में घुसा पानी लोगों के लिए अब भी सरदर्द बना हुआ है। ग्रामीण महिला सुमित्रा, ओमबाई व रमेश ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के घरों के पास जोहड़ के ओवरफ्लो होने के कारण घरों में पानी भर गया है। जिसके कारण जोहड़ की गंदगी घरों में भर गई है। यही हाल बरसात के समय भी था, परन्तु प्रशासन ने पानी निकासी की मोटर लगाकर इतिश्री कर ली, जो मोटर कभी चलती नहीं है। ऐसे में घरों से पानी निकालने के लिए वे खुद की मोटर लगाकर पानी निकासी का प्रबंध करने का प्रयास कर रहे हैं। 

Rakhi Yadav