अपराधियों ने बेरोजगारी को भी अवसर में बदला
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 07:47 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): लगातार बढ़ रही बेरोजगारी से जहां हर युवा परेशान है वहीं, बेरोजागारी को साइबर अपराधियों ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया है। साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को ऑनलाइन कार्य देने की लालच देकर अपने जाल में फंसाया जा रहा है और लोगों के बैंक खाते खाली किए जा रहे हैं। इसमें शुरूआती दौर में कुछ रुपए देकर यह साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं और मौका मिलते ही लोगों के बैंक खाते खाली कर देते हैं। ऐसे ही मामले आए दिन गुड़गांव पुलिस के सामने आ रहे हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
साइबर थाना वेस्ट पुलिस को दी शिकायत में यूपी के करचा निवासी सुहेल अख्तर ने कहा कि वह गुड़गांव के न्यू पालम विहार एरिया में किराए पर रहता है। उसने टेलिग्राम एप पर एक विज्ञापन देखा। जिसमें हर टॉस्क पर रुपए देने की बात कही गई। टॉस्क बेस्ट वर्क करने के साथ ही सुहेल अख्तर से शुुरुआत में तीन हजार रुपए जमा कराए गए। जिसकी एवज में सुहेल को पांच हजार रुपए वापिस मिले। जिसके बाद सुहेल ने गु्रप एडमिन के कहने पर बीती 12 मार्च को 66,900 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब सुहेल ने रुपए निकालने की बात कही तो उससे और रुपए जमा करने को कहा गया। सुहेल ने और रुपए देने से मना कर दिया तो उन्होंने उसके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। सुहेल के समझ में आ गया कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई है।
वहीं, दूसरा मामला भी साइबर थाना वेस्ट का है। पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के करौली निवासी भंवर योगी ने कहा कि वह गुड़गांव के सेक्टर-9 में बसई एंक्लेव में रहता है। वह गुड़गांव में डिलीवरी का काम करता है। बीती एक जनवरी को उसके पर एक मैसेज आया। जिसमें उसे बताया गया कि उसे टेलिग्राम पर टॉस्क पूरा करना होगा। इसके बदले उसे रुपए मिलेंगे। जिसके बाद भंवर योगी ने टेलिग्राम गु्रप ज्वाइन कर लिया। वे उसे टेलिग्राम पर अलग अलग टॉस्क देते रहे। शुरुआत में उसे कुछ रुपए मिले। इसके बाद उन्होंने भंवर को रुपए जमा करने के लिए कहा। एडमिन के कहने पर उसने 2 जनवरी को 12,000 व 45,800 रुपए की दो ट्रांजैक्शन करवाई। इसके बाद जब रुपए वापिस निकालने की बात कही गई तो उससे और रुपए जमा करने को कहा गया। जिसके बाद भंवर योगी को समझ आ गया कि यह लोग उसके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।