चुनाव समिति की बैठक में हुआ मंथन, स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त

1/3/2019 9:51:53 PM

ब्यूरो: दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में जींद उपचुनाव को लेकर भाजपा ने चुनाव समिति की बैठक बुलाई। जिसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, सांसद रत्नलाल कटारिया, केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर, शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर विस्तृत चर्चा हुई और दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। जो जींद जाकर कार्यकर्ताओं की राय लेंगे, इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व को फाइनल रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि उम्मीदवारों के नाम पर विस्तृत चर्चा हुई है। चुनाव समिति ने वरिष्ठ नेता सुधा यादव और मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जो जींद जाकर कार्यकर्ताओं की राय लेंगे। इसके बाद रिपोर्ट तैयार करके केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी। यह पूरा काम जल्द कर लिया जाएगा, इसके बाद उम्मीदवार की घोषणा होगी।

बता दें कि इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिड्ढा के निधन के बाद जींद में सीट खाली हो गई थी। भाजपा पहले ही इनेलो में सेंधमारी करके इनेलो विधायक रहे डॉ. हरिचंद मिड्ढा के बेटे कृष्ण मिड्ढा को अपने पाले में ला चुकी है। उम्मीदवारों की दौड़ में कृष्ण मिड्ढा, सुरेंद्र बरवाला और जवाहर सैनी का नाम शामिल हैं।

Deepak Paul