मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, पारा 44 डिग्री के पार

5/2/2022 7:14:08 PM

जींद(अनिल): देश के कई हिस्सों में इस समय तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में हरियाणा में भी गर्मी के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बात अगर जींद जिले की करें तो यहां पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका है। जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं बढ़ते तापमान के साथ ही बिजली के अघोषित कटों के कारण लोग दिक्कत में है। इस मामले को लेकर विभाग का कहना है कि अप्रैल में 12 करोड़ यूनिट बिजली खर्च हो चुकी है। लेकिन अब लोगों को बिजली के कटों से राहत मिलेगी क्योंकि अधिकारियों का कहना है कि अब गांवों में कम कटा लगा करेंगे। हालांकि, अधिकारियों की ये बात की कितनी सच साबित होती है ये तो आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai