मिड डे मील कर्मचारी कल करेंगी शिक्षा मंत्री आवास का घेराव

6/18/2019 9:54:44 PM

भिवानी (अशोक): अपनी मांगों को लेकर मिड डे मिल वर्कर्स आज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती जिला उपायुक्त कार्यालय ज्ञापन देने पहुंची। मिड डे मिल कर्मचारियों ने भिवानी मे प्रदर्शन किया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे चुप नहीं बैठेंगी और कल 19 फरवरी को महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री के आवास स्थान का घेराव करेंगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है।

मिड डे मिल वर्कर्स व कॉमरेड राजकुमार ने कहा कि सरकार उनका शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें महज 3500 रूपये मेहनताने के रूप में दे रही है जो कि उनके साथ अन्याय है। उन्होंने 21 हजार रूपये पगार दिए जाने, सामाजिक सुरक्षा दिए जाने व सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग की। कहा कि उनकी 16 सूत्री मांगों को जबतक नहीं माना जाता है तबतक वे चुप नहीं बैठेंगी।

Shivam