तालाब में नहा रहे प्रवासी मजदूर की डूबने से मौत, शराब के नशे में गया था नहाने

8/8/2020 1:17:59 PM

अलेवा : शुक्रवार को अलेवा-शामदो मार्ग पर स्थित कालर वाले तालाब में शराब के नशे में नहा रहे एक प्रवासी मजदूर की डूबने से मौत हो गई जबकि उसके दूसरे साथी को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

जानकारी मुताबिक शुक्रवार को अलेवा-शामदो मार्ग पर एक पाइप फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले 3 बिहारी मजदूर फैक्ट्री में वापस लौटते वक्त तालाब पर नहाने गए। बताया जा रहा है कि मजदूरों ने शराब पी हुई थी तथा एक मजदूर नजदीक ही पेड़ के नीचे सो गया जबकि अन्य 2 ने तालाब में नहाना शुरु कर दिया। तालाब में डूबने की कगार पर पहुंचे मजदूरों के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि दूसरे का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। इस दौरान एक युवक ने सरपंच रणधीर सिंह को घटना से अवगत करवाया जिसके बाद मौके पर पहुंचे सरपंच व पुलिस ने गोताखोर की सहायता से तालाब में डूबे मजदूर की तलाश शुरु की व उसके शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाकर कार्रवाई शुरु कर दी है।     

Edited By

Manisha rana