थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यूपी भेजे प्रवासी मजदूर, परिजनों से मिलने की खुशी में चमक उठे चेहरे

5/18/2020 11:23:18 PM

झज्जर (प्रवीण): लॉकडाउन के दौरान विभिन्न गांवों में रहकर दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले उन प्रवासी मजदूरों के सोमवार को खिल उठे,जोकि काम न मिलने से परेशान थे और पैसे व राशन खत्म होने के चलते काफी घुटन महसूस कर रहे थे। हांलाकि यह मजदूर मानते है कि मानवता के धर्म के चलते उन्हें प्रशासनिक स्तर पर मदद मिली और आमजन ने भी उनका सहयोग किया, लेकिन परिवार व बच्चों से दूर होने के चलते वह काफी दुखी थे। 

उनकी चाह थी तो केवल एक की किसी तरह से बस अपने गांव और घर चला जाए। पिछले दिनों कराए गए रजिस्ट्रेशन व प्रशासन की सूचना पर शनिवार को प्रवासी मजदूरों को रोड़वेज की 5 बसों में बैठाकर बुलंद शहर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान इन श्रमिकों के चेहरे पर अजीब सी मुस्कान थी और परिजनों से मिलने की खुशी से इनके चेहरे सराबोर थे।

प्रशासन ने इन सभी की पहले थर्मल स्क्रीनिंग कराई और बाद में इन्हें बसों में बैठाकर यूपी के लिए रवाना कर दिया। इस दौरान श्रमिकों ने दोबारा से इस क्षेत्र में आने की बात भी कही। प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठाने आई एसडीएम शिखा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कन्फर्म होने के बाद प्रवासी मजदूरों की रवानगी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन ने इस श्रमिकों के अलावा अन्य प्रदेशों के मजदूरों का भी डाटा तैयार कर लिया है। उन्हें भी अगले कुछ दिनाें में उनके गांव भेज दिया जाएगा।

Edited By

vinod kumar