हरियाणा में अचानक नीम के पेड़ से निकलने लगा ''दूध'', चमत्कार देख हक्के-बक्के रह गए लोग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 01:12 PM (IST)

जींद: हरियाणा के जींद जिले में 20 साल पुराने नीम के पेड़ से सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है। जिसे लोग चमत्कार समझ रहे हैं और दूध समझकर इसे पीने के लिए आ रहे हैं। वहीं जब इसकी भनक स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगी तो तुरंत टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया।

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की टीम के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है। उन्होंने कहा कि गांव के लोग किसी तरह के अंधविश्वास में न पड़े और इस तरल पदार्थ का सेवन बिल्कुल भी न करें। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ से निकलने वाला तरल पदार्थ नारियल के पानी के जैसा है। इसके अलावा कुछ लोग इस तरल पदार्थ को दूध बता रहे हैं और इसे बोतलों में भरकर अपने घर भी लेकर जा रहे है।

वहीं वन विभाग के दरोगा जगदीप ने बताया कि यह पेड़ों में फंगल इंफेक्शन जैसी एक बीमारी हैं, बिना किसी जांच के इस तरल पदार्थ का प्रयोग करना घातक हो सकता है। इसलिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। वहीं लोगों को समझाया गया है कि वो किसी अंदविश्वास के चक्कर में न पड़ें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static