हरियाणा में दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर, वीटा ने दूध के दामों में की बढ़ोत्तरी

3/6/2021 4:17:30 PM

अंबाला:  हरियाणा में दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। वीटा मिल्क प्लांट अम्बाला ने किसानों से खरीदने वाले दूध के दाम में बढ़ोतरी की हैं। अब प्रति लीटर पर फैट के रेट 20 पैसे बढ़ा दिए। पहले यह रेट प्रति लीटर पर 6 रुपए थे। अब इन्हें बढ़ाकर 6.20 पैसे कर दिया गया है। रेट बढ़ने से किसानों को 20 पैसे प्रति लीटर और 20 रुपए प्रति क्विंटल पर फायदा होगा।

दरअसल, वीटा मिल्क प्लांट अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर से करीब 700 सोसाइटी से दूध एकत्रित करता है। रोजाना करीब 1.20 लाख लीटर दूध प्लांट में पहुंचता है। किसानों से वीटा पहले प्रति लीटर फैट 6 रुपए के हिसाब से लेता था। अब प्रति लीटर फैट का रेट 6.20 रुपए कर दिया गया है।



मान लीजिए कि एक लीटर दूध में 7 फैट आता है। पहले 7 फैट आने पर 6 रुपए के हिसाब से 42 रुपए प्रति लीटर रेट बनता था। अब 7 फैट का रेट 6.20 रुपए के हिसाब से लगेगा। जिससे किसान को प्रति लीटर में 7 फैट होने पर 1.40 रुपए का फायदा होगा। भैंस का दूध 5 से 10 और गाय का दूध 3 से 5 फैट के बीच होता है। वीटा मिल्क प्लांट अम्बाला सीईओ वाईपी सिंह ने बताया कि प्रति लीटर फैट के रेट 20 पैसे बढ़ा दिए गए हैं।



(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha