जलघर से लाखों के चोरी हुए पानी पाइप बरामद, सीसीटीवी फुटेज से हुआ मामले का खुलासा

5/31/2021 2:00:50 PM

नारनौल (योगेंद्र सिंह) : भालखी में बन रहे जलघर के पांच सौ एमएम के चोरी हुए डीआई पाइप पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। लाखों रुपए कीमत के इन सरकारी पाइप को पुलिस टीम ने रेवाड़ी के कालका गांव में एक ठेकेदार की साइड से जब्त किए हैं। अटेली समीपस्थ गांव सिलारपुर में पेयजल के लिए पानी लाइन बिछाने के लिए वहां पर लाखों रुपए कीमत के सरकारी पाइप रखे हुए थे। 

इस साइट के सुपरवाइजर लोकराम निवासी सूरजगढ़, राजस्थान ने बताया था कि साइड से काफी पाइप गायब मिले इस पर उसने संबंधित कंपनी अधिकारियों एवं पुलिस को शिकायत दी। साइड के पास शनि मंदिर के वहां लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दो कैंटर में भरकर पाइप गए हैं और इसके लिए एक हाइड्रा मशीन का उपयोग किया गया था। यह मशीन नारनौल में मिलने पर कंपनी कर्मियों ने उसके चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी में मदद करने एवं रेवाड़ी के पास कालका गांव में चोरी पाइप होने की जानकारी दी। 

इस पर कंपनी कर्मियों ने पुलिस को बताया और पुलिस टीम ने कालका में एक ठेकेदार की साइट पर दबिश देकर कैंटर में लोड चोरी के पाइप जब्त किए। साथ ही हाइड्रा मशीन भी जब्त की। पाइप की पहचान छुपाने के लिए उस पर लगी सरकारी मुहर की जगह पर कलर कर दिया गया था। पाइप कालका में एक ठेकेदार की साइट पर कैसे पहुंचे, सरकारी पाइप चोरी में कौन-कौन लोग, ठेकेदार या अधिकारी की भूमिका संदिग्ध है, इसकी जांच पुलिस कर रही है और जल्द ही इसका खुलासा हो सकता है। हालांकि मामले को दबाने के लिए राजनीतिक खेल भी शुरू हो चुका है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam