माईनर टूटने से खेतों में खड़ी-पड़ी फसलें जलमग्र, मुआवजे की दरकार (VIDEO)

4/17/2019 6:29:14 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ के सिद्धिपुर लोवा गांव में इस्सरहेड़ी माइनर टूटने से करीब 15 एकड़ में पानी भर गया। पानी भरने से गेहूं की कटी हुई और खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है। सिद्धपुर गांव के खेतों में निर्माणाधीन पुलिया के पास इस माइनर के टूटने से पुलिया में भी कई जगह दरारें आ गई। गनीमत यह रही कि जिस वक्त किसान खेत में काम कर रहे थे, माईनर दिन के समय टूटी, जिसके चलते खेतों में काम कर रहे किसानों ने खुद ही इसकी मरम्मत की। अगर यह घटना रात के वक्त हुई होती काफी ज्यादा हद तक नुकसान हो सकता था।



किसानों ने बताया कि  जब उन्होंने विभाग के अधिकारियों के पास फोन किया तो वे कहीं बाहर थे। इसलिए उन्होंने स्वयं भी इस माइनर की मरम्मत कर दी, ताकि किसानों की फसलें बर्बाद होने से बचाया जा सके। वहीं पीड़ित किसानों ने बर्बाद फसल का उचित मुआवजा सरकार से देने की मांग की है।

Shivam