रॉयल्टी के कर्मचारियों पर बंदूक तान 2 गाडिय़ां निकाल ले गए खनन माफिया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 09:39 AM (IST)

नारायणगढ़ (धर्मवीर): क्षेत्र में खनन माफिया की खुलेआम गुंडागर्दी उस समय सामने आई जब करीब 10 बदमाश रॉयल्टी के कर्मचारियों पर पिस्टल तानकर बिना रॉयल्टी दिए 2 गाडिय़ां निकाल ले गए। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गांव बागवाला जिला पंचकूला के रमन उर्फ दीप ने पुलिस थाना में शिकायत देकर आरोप लगाया कि 28 जून को पहले डेरा-1 कच्ची सड़क नाके पर जहां सुनील, रवि व सुरेंद्र ड्यूटी करते हैं, वहां पर कुछ बदमाश आए और उन लड़कों से गाली-गलोच कर वहां से खनन सामग्री से भरी 2 गाडिय़ां रॉयल्टी की पर्ची कटवाए बगैर भगा ले गए।

​​​​​​​ सुनील द्वारा मनमोहन विधुडी को इस बारे सूचना देने पर एन.एच.-72 काला आम्ब रोड बड़ी रसौर गांव के पास लगे रॉयल्टी के नाके वालों को इस बारे सूचना दी। उस नाका पर रमन सहित 7 लोग मौजूद थे। दोपहर करीब अढ़ाई बजे वही 2 गाडिय़ां आई। उनके चालकों से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमारे मालिक पीछे गाड़ी में आ रहे है तभी 2 कारें आईं, उसमें से 8-10 बदमाश उतरे। उनमें से एक ने रमन उर्फ दीप के सीने पर पिस्टल तान कर कहा कि अगर हमारी गाडिय़ां रोकने की कोशिश की तो गोली मार देंगे। धमकी देकर वे वहां से जबरदस्ती अपनी गाडिय़ां छुड़ाकर ले गए। उसी समय उन्होंने पुलिस थाना में इस घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी अरविंद्र कुमार के अनुसार पुलिस ने रियॉल्टी कम्पनी के कर्मचारी रमन उर्फ दीप की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static