'प्रदेश में राव इंद्रजीत जैसा कोई दूसरा नेता नहीं', मंत्री आरती राव बावल में फिर गरजीं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 09:34 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री एवं अटेली विधानसभा क्षेत्र की विधायक आरती सिंह राव का आज बावल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क दौरे के दौरान गर्मजोशी से स्वागत किया गया। गांव शाहपुर पहुंचने पर ग्रामीणों उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि, “मैं केवल अटेली की नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण हरियाणा की आवाज बनूंगी। यह रिश्ता सिर्फ चुनावी नहीं, बल्कि दिलों का है।” उन्होंने कहा कि पिछली विधानसभा चुनावों में दक्षिण हरियाणा की जनता ने भाजपा को भारी समर्थन दिया, जिससे राज्य में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी और नायब सैनी मुख्यमंत्री बने। 

उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “प्रदेश में राव इंद्रजीत सिंह जैसा कोई दूसरा नेता नहीं। वे छह बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और जनता के आशीर्वाद से ही हर बार विजयी होते हैं, न कि किसी राजनीतिक जोड़-तोड़ से। आरती सिंह राव ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि, “आपके लिए तीन दरवाजे हमेशा खुले रहेंग जो राव इंद्रजीत सिंह, विधायक डॉ. कृष्ण कुमार और मैं स्वयं हूं। इनमें से किसी भी दरवाजे पर दस्तक दीजिए, आपकी आवाज सुनी जाएगी और समाधान जरूर मिलेगा। 

PunjabKesari

विकास की नींव आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी- आरती राव

सभा के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, सड़कों की मरम्मत और युवाओं के लिए रोजगार जैसे मुद्दे उठाए, जिस पर मंत्री ने गंभीरता से विचार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “मेरे दादा और पिता ने जिस विकास की नींव रखी थी, अब उसे मजबूती से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी है। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने कहा कि चुनावों में जो संबंध जनता और उनके परिवार के बीच बना है, वह अब एक अटूट पारिवारिक रिश्ता बन चुका है। इस अवसर पर बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, पूर्व ब्लॉक समिति अध्यक्ष वीरेंद्र छिल्लर, वरिष्ठ नेता घनश्याम बागड़ी, अनिल रायपुर समेत अनेक गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static