मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने की प्रदेश के पहले सोलर सिस्टम की शुरूआत

10/25/2018 7:31:37 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना पहुंचे जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने मुडलाना गांव में बने सीएचसी केंद्र में प्रदेश के पहले सोलर सिस्टम की शुरूआत की। मुडलाना गांव में बने सीएचसी केंद्र में 11 लाख की लगत से 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगाया गया है। डॉ. बनवारी लाल ने मीडिया से बात करते हुए सरकार के चार साल पूरे होने पर कहा कि जब से हरियाणा बना है, इतना विकास किसी सरकार में नहीं हुआ, जितना विकास भाजपा ने चार साल में कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि सरकार निजी बसों को हॉयर कर जनता को ही सुविधा देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क के अलावा तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। रोडवेज का प्रदेश में बेड़ा कम है इसलिए सरकार निजी बसों को हॉयर कर जनता को ही सुविधा देना चाहती है। रोडवेज बसें लोगों को सुविधाएं नहीं दे पा रही हैं, उन्हें परेशानी होती है। रोडवेज कर्मचारी जो इन बसों के विरोध में हड़ताल पर दस दिन से बैठे है, वह चुनाव के नजदीक ऐसा करते हैं। ताकि उन्हें अतिरिक्त लाभ मिल सकें। हड़ताल हर सरकार में होती हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने जितना आशा वर्कर, कर्मचारी, चौकीदार, नंबरदार के लिए किया है। वह पहले किसी सरकार ने नहीं किया।  

Rakhi Yadav