Rewari में मंत्री ने तहसीलदार को किया चार्जशीट, नप अधिकारियों को लगाई फटकार
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 07:59 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि मानसून सीजन शुरू होने से पहले प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में नालों व ड्रेनेज सिस्टम को नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका द्वारा साफ करवाया जा रहा है ताकि बरसात के दौरान शहरी क्षेत्र में जलभराव की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि सभी निकाय अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए नियमित मॉनिटरिंग करने के भी आदेश विभाग की ओर से दिए गए हैं।
मंत्री गोयल ने सोमवार को रेवाड़ी बाल भवन सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की। बैठक के बाद गोयल ने कहा कि परिवेदना समिति की बैठक में राजस्व एवं आपदा मंत्री ने कुल 21 परिवादों की सुनवाई की, जिनमें से 17 का मौके पर निपटारा किया गया तथा 4 मामलों को लंबित रखते हुए निर्धारित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। राजस्व मंत्री के साथ बैठक में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा. कृष्ण कुमार व कोसली से विधायक अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली तथा उपायुक्त अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा मौजूद रहे।
तहसीलदार को किया चार्जशीट
वहीं रेवाड़ी के वार्ड नंबर 25 स्थित जोहड़ (तालाब) की पैमाईश 4 महीने बाद भी नहीं होने वाली शिकायत पर तहसीलदार को चार्जशीट किया गया। वहीं नप अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत प्रभाव से कराने के आदेश दिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)