करनाल में Waqf Bill पर गौरव गौतम का बयान, बोले- समाज में परिवर्तन वाला बिल है
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:37 PM (IST)

करनालः वक्फ बिल पर हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने करनाल पहुंचे। इस पर गौरव गौतम ने कहा कि सरकार एक अच्छा बिल लेकर आई है। समाज मे एक परिवर्तन वाला बिल है और कांग्रेस हमेशा अच्छे कामों के लिए विरोध करती है। चाहे वो धारा 370 की बात हो उस पर देश को भड़काना हो, चाहे 3 तलाक पर मुस्लिम को भड़काना हो, जिस प्रकार से कांग्रेस करती रहती है लगता है, इसका दिवालियापन आने वाला है।
गन कल्चर और सट्टे बाजी की तरफ युवा जा रहा है, जिस पर खेल मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है हमने युवाओं को 2 हजार खेल नर्सरी देनी है। हर गांव में खेल नर्सरी पहुंचे वहां से युवा आगे बढ़ें, नशा हो य गन कल्चर अगर युवा खेल की और बढ़ेगा और उसकी सोच बदलेंगी। इसके साथ प्रदेश भी आगे बढ़ेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)