अग्निपथ योजना को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का बयान, कहा- युवाओं को होंगे अनेक लाभ

6/17/2022 3:59:20 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना है कि सेना में अग्निवीर योजना के तहत युवाओं की भर्ती सरकार का अच्छा प्रयास है। युवाओं को इसके कई फायदे होने वाले हैं। वह सेना में सेवा देने के बाद सेना की रेगुलर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुलिस में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा युवाओं को इसका प्राइवेट नौकरियों में भी लाभ होगा।

यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा की राजनीतिक पार्टियां इसका राजनीतिकरण कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि यह उनके लिए अच्छा अवसर है वह अपने भविष्य को लेकर सही फैसला लें।

वहीं शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से मात्र 2% का फर्क है आने वाले समय में सरकारी स्कूलों का परिणाम प्राइवेट स्कूलों से बेहतर होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai