मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मूक बधिर दिव्यांग बच्चों संग मनाया नववर्ष, चॉकलेट, मिठाई और उपहार बांटे

1/1/2019 12:44:54 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): आज देश व प्रदेश में नववर्ष की बड़ी धूम है। पूरे देश में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है। नववर्ष को लेकर लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नए साल का जश्ऩ मूक बाधिर दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। मंत्री गुर्जर ने उन्हें चॉकलेट, मिठाईया और उपहार बांटे। मंत्री ने सेक्टर 28 में सभी बच्चों को निमंत्रण देकर बुलाया और उनके साथ मिठाईयां काकर जश्न मनाया। 

वही मंत्री गुर्जर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज उन्हें खुशी है कि उन्होंने मूक बधिर बच्चों के साथ नया साल मनाया है, उनका कहना है कि इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम भाजपा सरकार ने किया है, वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2019 उनके लिए अच्छा साल होगा और फिर से देश की कमान मोदी संभालेंगे।

वहीं मंत्री ने कहा कि ये वो बच्चे हैं कि जो न सुन सकते थे और न ही बोल सकते थे। लेकिन सरकार ने इन बच्चों की जिंदगी में स्कीम लागू करके नया सवेरा भर दिया है। आज ये बच्चे बोल भी सकते हैं और सुन भी सकते हैं। 

Deepak Paul