Wrestlers Protest : खापों की नाराजगी पर बोलीं राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, कहा - कमेटी जो फैसला लेगी वो मान्य

6/2/2023 4:20:35 PM

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : यमुनानगर में शुक्रवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा की अगुवाई में करीब 15 समस्याओं को रखा गया, जिनमें से 11 का मौके पर निपटारा किया गया, जबकि 4 पेडिंग रही। कमलेश ढांडा ने पहलवानों के मसले पर भी प्रतिक्रिया जाहिर की।

यमुनानगर में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। पंचायत, नगर निगम, बिजली विभाग से जुड़ी करीब 15 समस्याओं को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने सुना। इनमें से 11 को मौके पर निपटाया गया जबकि 4 समस्याओं को अगली बैठक के लिए रखा गया है। राज्यंमत्री कमलेश ढांडा ने पहलवानों के मसले पर भी बयान दिया। उन्होंने बालू खाप समेत कई खापों की नाराजगी को लेकर कहा कि महिला पहलवानों को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, वो पूरे मसले पर नजर रखे हुए है। कमेटी जो निर्णय लेगी वो मान्य होगा। मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

Content Editor

Mohammad Kumail