बिजली मंत्री के गांव में किसानों ने बिजली घर को जड़ा ताला, कनैक्शन न मिलने से गुस्साए लोग

2/12/2021 11:42:30 AM

डबवाली: प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत ङ्क्षसह चौटाला के गांव चौटाला में स्थित बिजली घर के गेट के किसानों ने आज ताला जड़ दिया। बिजली घर में कार्यरत बिजली कर्मचारी बिजली घर के भीतर ही बंधक बनकर रह गए। किसान बिजली घर के गेट के आगे धरना लगाकर बैठ गए और बिजली मंत्री मुर्दाबाद बिजली मंत्री होश में आओ, बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसानों के ताला लगाने की भनक लगने पर चौटाला चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बिजली से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का यह धरना गांव चौटाला में स्थित बिजली घर में बीते दो दिन से चल रहा था। लेकिन किसानों की समस्या जानने कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते किसानों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने बिजली घर के गेट के ताला जड़ दिया। किसानों की 9 सूत्री मांगों में से मुख्य मांग आवेदन किए गए टयूबवैल के बिजली कनैक् शन लगाना है। किसानों का आरोप है कि बिजली निगम टयूबवैल के बिजली कनैक् शन के आवेदन कई वर्षोंं से दबाए बैठा है। किसान राकेेश फगोडिय़ा ने कहा कि ये हमारे लिए शर्म की बात है कि उनके गांव चौटाला के बिजली मंत्री रणजीत ङ्क्षसह है और चौटाला के किसानों के बिजली कनैक् शन नहीं हो रहे हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha