ब्लैक फंगस को लेकर मंत्री विज ने पीजीआई के वरिष्ठ डॉक्टरों सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

5/22/2021 9:51:09 PM

अंबाला (अमन कपूर): कोरोना महामारी के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। पहले से बिगड़े हालातों के बीच ब्लैक फंगस की दवा भी बाजारों से नदारद नजर आ रही हैं। ऐसे में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से हरियाणा के लिए दवा मांगी है। वहीं  स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पीजीआई के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम को ब्लैक फंगस के लिए वैकल्पिक दवा खोजने की जिम्मेदारी दी है, ताकि जब ब्लैक फंगस के इंजेक्शनों की कमी है तब तक कोई वैकल्पिक दवा मरीजों को दी जा सके। 

मंत्री अनिल विज ने भी माना कि इस बीमारी के इंजेक्शन काफी कम हैं, ऐसे में केंद्र से 12000 इंजेक्शन की मांग की गई है। वहीं बीमारी की गंभीरता को देखते हुए विदेशों से दवा मंगवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोरोना ड्यूटी करते वक्त किसी सफाई कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 20 लाख रूपये सरकार देगी। इससे पहले सरकार ने डॉक्टरों को 50 लाख और पुलिस को 30 लाख देने का निर्णय भी लिया था।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam