जनता दरबार में मंत्री विज ने दिखाया गब्बर रूप, महिला की शिकायत पर एएसआई को किया लाइन हाजिर

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 11:23 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): प्रत्येक शनिवार की तरह आज फिर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज द्वारा जनता दरबार लगाया गया। जहां हरियाणा के लगभग हर जिले से लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। वहीं कई लोग अपनी शिकायत के निवारण होने पर अनिल विज का धन्यवाद करने पहुंचे। 

इसी बीच मंत्री विज का गब्बर रूप तब देखने को मिला जब जनता दरबार में सफीदों की एक महिला शिकायत कर्ता पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने का मामला लेकर पहुंची तो अनिल विज ने जींद के एसपी को फोन पर सफीदों में तैनात एएसआई नवजीत को लाइन हाजिर करने के आदेश दे दिए। विज ने बताया कि जनता की शिकायत पर किसी भी विभाग के दोषी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई के आदेश जाते हैं। अब पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ आए मामलों को पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी के पास भेजे जा रहे हैं।

वहीं अनिल विज के कार्यालय में एक असिस्टेंट क्लर्क को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिस पर अनिल विज ने बताया कि इस मामले की शिकायत मुख्य गृह सचिव को कर दी थी, जिसके बाद उनकी शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया है। आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static