मंत्री विपुल गोयल का सख्त एक्शन, XEN चार्जशीट, अन्य अधिकारियों को भी दी चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 07:44 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी में जिला ग्रीवांस कमेटी की बैठक में शुक्रवार को मंत्री विपुल गोयल ने जन समस्याओं की सुनवाई की। बाल भवन में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर मंत्री ने सख्त रुख अपनाया। नगर परिषद के XEN अंकित वशिष्ठ को कार्य में निरंतर ढीलापन और शिकायतों के समाधान में असमर्थ जवाब देने पर चार्जशीट करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में कुल 13 शिकायतें रखी गई थीं, जिनमें से 7 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। बाकी मामलों पर तुरंत कार्रवाई के आदेश जारी हुए। सेक्टर-3 में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या पर जब XEN सही जवाब नहीं दे पाए, तो मंत्री ने कहा कि पहले भी इन्हें चेतावनी दी जा चुकी है, बावजूद इसके सुधार नहीं हुआ।

वहीं, DTP मंदीप सिहाग की अनुपस्थिति पर भी मंत्री नाराज दिखाई दिए। बिना सूचना छुट्टी पर जाने और डीसी को भी जानकारी न होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश जारी हुए।

मंत्री गोयल ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी। यदि किसी क्षेत्र में घटिया निर्माण या अनियमितता मिली तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static