नाबालिग बना हत्यारा: पिता और बेटे के बीच हुआ था झगड़ा, बेटे ने जिंदा जलाकर मार डाला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 10:56 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग बेटे ने अपने पिता को आग लगाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौक से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

पूरा मामला फरीदाबाद के अजय नगर का है। मृतक की पहचान मोहम्मद अलीम के तौर पर हुई है।, पुलिस का कहना है कि मोहम्मद अलीम के 5 बच्चे हैं। 14 साल के बेटे को छोड़कर सभी की शादी हो चुकी है। मोहम्मद अलीम की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। जांच में पता लगा है कि मोहम्मद अलीम अपने बेटे की बुरी आदतों से परेशान था। वह घर से पैसे चुराता था। इसके अलावा मोहम्मद अलीम का नाबालिक बेटा पढ़ाई में कमजोर था। अलीम अपने बेटे को अक्सर बुरी आदतों से दूर रहने के लिए कहता था, लेकिन वह अपने पिता की बात नहीं मानता था।


बीती रात यानी 17 फरवरी रविवार मोहम्मद अलीम काम से वापस घर आया, तो उसने अपने बेटे को पढ़ाई करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। झगड़ा करने के बाद अलीम सो गया। उस दौरान आरोपी ने मिट्टी का तेल डालकर पिता को आग के हवाले कर दिया। जिसकी वजह से पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके भाग गया। मामले के बारे में पता लगने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static