संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की मौत, परिजनों ने पुलिस से की जांच की मांग

4/12/2021 10:00:21 AM

करनाल : सैक्टर-6 चौक पर रात को एक 14 वर्षीय नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों का कहना है कि युवक की मौत हादसे में नहीं हुई है। इसकी जांच की जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों ने बताया कि मॉडल टाऊन निवासी 14 वर्षीय मोनू जगराते में झांकी निकालने वालों को मेकअप करता है। वह रात को  जगराते में गया हुआ था। रविवार सुबह 10 बजे उसके साथी ने बताया कि मोनू का रात को एक्सिडैंट हो गया था और उसकी मौत हो गई है। वे कल्पना चावला राजकीय मैडीकल कॉलेज में पहुंचे। उन्होंने उसके दोस्तों से पूछा कि कहां पर हादसा हुआ है और इसके साथ कौन था। पता चलने पर देखा कि जिस बाइक पर मोनू पीछे बैठा था उस बाइक पर एक भी स्क्रैच नहीं है और न ही बाइक चलाने वाले को कोई चोट लगी है लेकिन उसके दोस्तों का कहना है कि किसी वाहन ने उस बाइक को टक्कर मार दी जिस कारण मोनू की मौत हुई है। वहीं जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्हें पहले सड़क हादसे की सूचना मिली थी कि सड़क हादसे में एक नाबालिग की जान चली गई है। आस पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाले जाएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana