बारात में जश्न में नोट उड़ा रहे थे बाराती, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई नाबालिग की जान

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 03:17 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : शादियों का सीजन चल रहा है और शादी समारोह से अनहोनी की खबरों ने सनसनी फैला रखी है। बीती देर रात भी सोनीपत से एक शादी समारोह से एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर आप दंग रह जाओगे।  

हादसे ने शादी में डाला खलल

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव ताजपुर के स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 वर्षीय हिमांशु का परिवार बेहद ही गरीब है और उसके माता-पिता मजदूरी करते है। कल रोहतक से गांव के एक फार्म हाउस में बारात आई हुई थी और बारात में नाच गाना चल रहा था। बाराती जश्न में नोट उड़ा रहे थे तभी गांव ताजपुर का रहने वाला एक मासूम बारातियों द्वारा फेंके गए नोटों को उठाने के लिए फार्म हाउस की छत पर चढ़ा तो वहां बिजली की तारों की चपेट में आ गया। देखते ही देखते हिमांशु का पूरा शरीर जल गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही यह हादसा हुआ तो शादी के इस जश्न में खलल डल गया। पुलिस को हादसे की सूचना मिली तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।

वहीं जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि गांव ताजपुर में त्यागी फार्म हाउस है और वहां बारात आई हुई थी। ये बच्चे वहां नाच गाना देखने गए थे और जब हिमांशु छत पर जाने लगा तो वह तारों की चपेट में आ गया और उसकी करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। फिलपरिजनों के बयान पर मुदकमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static