नाबालिग ने कार से मारी टक्कर, केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 06:48 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): डीएलएफ थाना क्षेत्र में कार चला रहे नाबालिग द्वारा एक व्यक्ति को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हादसे में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसके पैर का लिगामेंट टूटने की बात सामने आई है। पुलिस ने अज्ञात नाबालिग पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-27 निवासी राजेश सिंह ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर 1.30 बजे किसी वाहन की इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान बलीनो कार चला रहे एक नाबालिग ने उसे सीधी टक्कर मार दी। वह एंबूलेंस से अस्पताल पहुंचे और एमएलआर में उसके पैर का लिगामेंट टूटा बताया गया। शिकायतकर्ता ने आरोपी की कार का नंबर नोट कर लिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। वहीं जांच अधिकारी अतर सिंह ने कहा कि गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही गाड़ी मालिक के नाम नोटिस दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static