जल्द अमीर बनने के चक्कर में नाबालिग ने मासूम को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

5/16/2023 8:47:49 PM

सोनीपत (सन्नी मलिक) : जिले के बहालगढ़ थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली टीडीआई एसपीनिया सोसाइटी में 9 साल के अर्चित नाम के एक बच्चे का पहले तो अपहरण किया गया और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप जिस शख्स पर लगा वह भी मात्र 15 साल का मासूम है। अर्चित की हत्या कर उसके परिवार से फिरौती वसूलने के आरोप में पुलिस ने जब हत्यारोपी को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसके घर के हालात सही नहीं है और वह जल्दी अमीर बनना चाहता था। जिसके लिए उसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया।

सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली टीडीआई एसपिनिया सोसाइटी के बेसमेंट में बनी पानी की टंकी में लहू लुहान अवस्था में एक 9 साल के अर्चित नाम के एक बच्चे के शव ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। अर्चित का पहले तो अपहरण किया गया और बाद में उसके परिवार से फिरौती मांगी गई। लेकिन फिरौती मिलने से पहले मासूम की हत्या कर दी गई। सोनीपत पुलिस ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच की और यह खुलासा किया कि जिस शख्स अर्चित की हत्या की है वह भी नाबालिग है और उसकी उम्र लगभग 15 साल के आसपास है।

बता दें कि कल देर शाम अर्चित अपने घर से खेलने के लिए निकला था, इस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। उसके अपहरण की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। जिसमें एक नाबालिग के साथ अर्चित सोसाइटी में साथ घूमता हुआ नजर आ रहा था, और पुलिस ने इस पूरे मामले में उस नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है और अर्चित हत्याकांड में उसने बड़ा खुलासा किया है।

इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने अर्चित हत्याकांड में मुख्य आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी उम्र लगभग 15 साल के आसपास है और इसके घर के हालात नाजुक है। यह जल्द ही अमीर बनना चाहता था जिसके लिए इसने नाबालिक बच्चे का अपहरण किया और उसके बाद उसके परिवार से फिरौती मांगी। नाबालिग बच्चे ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। उसके माता-पिता अलग रहते हैं। सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Mohammad Kumail