पानीपत में कांग्रेस नेता की थार से नाबालिग भतीजे ने किया स्टंट, सिद्धू मूस्सेवाला के गाने पर बनाई रील

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 02:46 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : युवाओं में सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो का ट्रेंड आजकल जोरों पर है। इन्हें ना तो जान की परवाह है, और ना कानून का डर। हरियाणा के पानीपत में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां कांग्रेस नेता का नाबालिग भतीजे ने थार के ऊपर बैठ कर खतरनाक स्टंट किए। 

पानीपत जिले के एक कांग्रेसी नेता के नाबालिग भतीजे ने चलती थार की छत पर बैठकर वीडियो बनाई। वीडियो में नाबालिग पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गानों पर वीडियो बनाते हुए खतरनाक स्टंट कर रहा था। जब उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो जल्द वायरल हो गई। समालखा थाना पुलिस ने नाबालिग पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 125 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

समालखा थाना ASI राजबीर सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसको देखने पर पता लगा कि एक थार गाड़ी का चालक गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए लापरवाही से चला रहा है। थार की छत पर उसने एक नाबालिग लड़का बैठा है। वीडियो में बज रहे गाने "खून अजे सिर ते सवार नी होया" और " गबरू ते केस जेहड़ा संजे दत्त ते'' गाने पर वीडियो बना रहे थे। 

जिस व्यक्ति के नाम पर गाड़ी है, वह कांग्रेस नेता है। गाड़ी पर बैठा नाबालिग लड़का नेता का भतीजा है। लड़के के पिता फायरमैन हैं। हालांकि, लड़के के पिता का कहना है कि उन्हें इन वीडियो के बारे में कुछ नहीं पता।नाबालिग बच्चे के पिता जितेंद्र बेनीवाल का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता था कि बेटे ने इस तरह की कोई वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाली हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे इस बात का पता चला तो हमने उसे डांटा और दोबारा गाड़ी न देने की बात कही।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vishal Suryakant

Related News

static