कंपनी के पास मासूम से युवक ने की गंदी बात
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 11:21 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): कंपनी के पास खेल रहे 8 साल के मासूम से एक युवक द्वारा गंदी हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर युवक के खिलाफ 4 पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उनका आठ साल का बेटा सेक्टर-62 में एम्मार कंपनी के पास खेल रहा था। इस दौरान अप हॉल सोसाइटी के रहने वाले युवक ने उनके बेटे के साथ गंदी हरकत की है। बेटे ने जब आपबीती अपने पिता को बताई तो पिता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।