शरारती तत्वों ने तोड़ा शिलान्यास का पत्थर, 2 करोड़ 83 लाख से बनाई जानी है सड़क

3/27/2023 7:59:21 PM

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : जिले के गांव पिंजूपुरा से मटौर जाने वाली सड़क का शिलान्यास पत्थर बीती रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़ दिया गया। शिलान्यास पत्थर तोड़ने की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह डीएसपी सज्जन कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ जगह का मौका मुआयना किया  और पत्थर तोड़ने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की बात कही। 

वही मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ ओम प्रकाश द्वारा गांव मटौर से पिंजुपुरा तक बनाई जाने वाली सड़क का शिलान्यास पत्थर तोड़ने की अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कलायत पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है। एसडीओ ओमप्रकाश ने बताया कि  गांव पिंजुपुरा से मटौर तक करीब 2 करोड़ 83 लाख रुपए 34 हजार रूपए से 18 फुट  चौड़े और साढ़े चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करवाया जाना है। बीती रात उन्हें पता चला कि शिलान्यास पत्थर को किसी शरारती तत्व द्वारा तोड़ दिया गया है। जिसकी लिखित शिकायत थाना कलायत में दे दी गई है। 

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायब सैनी ने किया था शिलान्यास

बता दें की रविवार को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायब सैनी द्वारा कलायत हलके के गांव मटौर, खेड़ी लांबा, हरिपुरा और बड़सीकरी में करीब नो करोड़ साठ लाख रुपए से होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया था।

इस संदर्भ में कलायत एसएचओ दलबीर सिंह ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड की तरफ एक शिकायत उनको प्राप्त हुई है। जिस संदर्भ में उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। जैसे ही उनके अधिकारियों के आदेश होंगे उसी अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail