Yamunanagar में बदमाशों ने घर में घुस कर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मां व बेटा घायल...CCTV में दिखे आरोपी

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 08:14 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में बदमाशों ने एक घर में घुस कर फायरिंग कर दो लोगों को घायल कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यमुनानगर के दुर्गा गार्डन निवासी 28 वर्षीय अमित उर्फ बाबू रात अपनी मां मीणा, बहन व पिता अनिल के साथ घर पर था। तभी अचानक चार बदमाश कमरे में घुस आए और फायरिंग करना शुरू कर दी। चार राउंड फायर किए गए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कई टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। 

PunjabKesari

मां- बेटा घायल 

बताया जा रहा है कि एक गोली अमित की गर्दन को छूकर निकली और एक बाजू में लगी। उसकी मां मीना को भी गोली लगी है। जबकि पिता को छर्रे लगे हैं। गोली चलने की आवाज सुनकर कॉलोनी में लोग घरों से बाहर निकल आए। वह तुरंत घायलों को अस्पताल में लेकर पहुंचे। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया। उससे पुरानी रंजिश का अंदेशा है, क्योंकि अमित उर्फ बाबू पर पहले भी झगड़े के मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन हैं।

वहीं घायल के भाई का कहना है कि उन्होंने आरोपियों के नाम पुलिस को बताए हैं। वह चार लोग थे जिन्होंने आते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। चारों युवा सीसीटीवी में नजर आए जिसमें देखा जा रहा है युवा आए और आते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। चार गोलियां चलाई गई और वह मौके से फरार हो गए। यह वीडियो पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static