आंखों में मिर्च डाली,फिर चाकू से किया हमला, व्यापारी से 3 तीन लाख रुपए छीन बदमाश हुए फरार
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:43 PM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला छावनी महेश नगर के प्रीत नगर में बीती रात चार बाईक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कारोबारी की आंखों में मिर्च डालने के बाद चाकू से हमला कर दिया और लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए व्यापारी की तीन लाख की राशि ले उड़े। बाजू पर चाकू लगने के बाद घायल कारोबारी व उनके बेटे ने मौके से भागकर बचाई जान।
महेश नगर स्थित प्रीत नगर में बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक के डिस्ट्रीब्यूटर व उसके बेटे की आंखों में मिर्च झाेंककर लूटपाट की। रविवार रात्रि को जैसे ही पिता-पुत्र अलग-अलग एक्टिवा पर अपने घर लौटने लगे तो रास्ते में ही बदमाशों ने आगे पीछे से घेर लिया। चाकू लेकर आए बदमाशों ने पहले तो लाल मिर्च दोनों की आंखों में झोंक दी। विरोध करते हुए शोर मचाया तो हमलावरों ने कारोबारी निर्मल विहार निवासी 49 वर्षीय संजीव त्रेहन पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया।
पिता-पुत्र ने शोर मचाते हुए किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छुटने से बाद भागकर अपनी जान बचाई। गिरी एक्टिवा से बदमाश करीब 3 से 4 लाख रुपये की राशि लेकर फरार हो गए। घायल संजीव को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था। रौनक के भी छाती में चोट आई है। महेश नगर थाना पुलिस ने कारोबारी के बयान दर्ज कर के कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह वारदात इलाके के सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Haryana Weather: अगले तीन घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश, घरों ने निकलने पर बरतें सावधानी...
