केबिन में घुसकर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, कर्मियों के साहस के चलते लुटने से बचा बैंक

7/23/2021 5:56:51 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना में बदमाशों द्वारा पिस्तौल की बल बैंक लूटने का असफल प्रयास का मामला सामने आया है। वीरवार के दिन गोहाना की आर्य नगर कॉलोनी में बंधन बैंक में दो नकाबपोश बदमाश पिस्तौल लेकर घुसे और बैंक मैनेजर के केबिन में घुस कर हवाई फायर किया। जब बदमाश दूसरा फायर करने के लिए उसे लोड कर रहे थे, इसी समय बैंककर्मियों ने हौंसला दिखाते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। 



पुलिस की शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने कोरोना काल में रोजगार नहीं मिलने से उन्होंने बैंक लूट की योजना बनाई थी। गोहाना सिटी पुलिस थाना प्रभारी स्वीत कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहित निवासी जिला हिसार, मनोज निवासी जिला भिवानी के रूप में हुई है। इनकी मुलाकात महम में हुई थी। 

वहीं आज एसएचओ स्वीत कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि इस घटना में एक अन्य युवक भी शामिल है, जो गोहाना का रहने वाला है। पहले तीनों युवकों ने बैंक की दो दिन तक रेकी की और उसके बाद इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की। जिस समय बैंक में बदमाश पहुंचे थे, उस समय बैंक में पांच से 6 लाख का कैश मौजूद था। उन्होंने बताया कि अभी तक की पूछताछ में पता लगा है कि दोनों बदमाशों पर पहले भी लूट, डकैती के कई मामले दर्ज हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam