बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 10:30 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): घर के बाहर खड़े युवक पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना में युवक के पेट में गोली लगी जिसके बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रवि नगर एरिया से ही गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से आगरा उत्तर प्रदेश निवासी प्रशांत पराशर(21) देवीलाल कॉलोनी में परिवार सहित किराए पर रहते हैं। वह शाम करीब सवा पांच बजे रवि नगर एरिया में एक घर के बाहर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दो बाइकों पर सवार होकर बदमाश आए जिन्होंने पहले प्रशांत का किडनैप करने का प्रयास किया। विरोध करने पर इन बदमाशों ने प्रशांत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में आसपास मौजदू लोग डर के मारे अपने घरों में घुस गए। वहीं, घटना में लहूलुहान हुआ प्रशांत जमीन पर गिर गया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद लोग घर से बाहर निकले और पुलिस को सूचना देते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक, घायल प्रशांत को पेट में गोली लगी है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, प्रशांत की हालत स्थिर है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर शाम को ही एक आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान रवि नगर के रहने वाले शुभम (24) के रूप में हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि इसी साल जनवरी माह में प्रशांत के चचेरे भाई पर्व की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह माना जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले वही हत्यारे हैं जिन्होंने पर्व की हत्या की। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।