बदमाशों ने उधार में तेल न डालने पर पैट्रोल पम्प कारिंदों पर की फायरिंग, 1 की मौत, एक घायल

2/19/2022 10:09:11 AM

रानियां : पुलिस थाना रानियां के अंतर्गत आने वाले गांव बचेर में बीती देर रात्रि को बालाजी पैट्रो केयर के कारिंदों द्वारा उधारी में तेल न डालने पर 3 युवकों ने गोली चला दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया जिसे सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह सारी घटना पम्प पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में रिकार्ड हो गई है।

जानकारी के अनुसार रानियां के गांव बचेर में बालाजी पैट्रो केयर पर काम करने वाले अनिल कुमार पुत्र मेडी लाल यादव निवासी हुसैनगंज जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश व पंकज यादव पुत्र मुकंदी लाल जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश के साथ 2 अन्य युवक काम करते हैं। रात्रि 10 बजे पैट्रोल पम्प बंद करके खाना खाने के लिए कमरे में गए। इसी दौरान हीरो होंडा मोटरसाइकिल लेकर सतबीर उर्फ  सत्या पुत्र सुरेंद्र मनीष पुत्र रजीराम निवासी बचेर व एक अन्य लड़का पैट्रोल पम्प पर आए। इन्होंने मोटरसाइकिल में तेल डालने के लिए कहा लेकिन रात्रि के समय पम्प कर्मियों ने तेल डालने से मना कर दिया। इसी दौरान तैश में आकर सतवीर उर्फ  सत्या व मनीष ने पंकज पर गोली चला दी, वहीं बचाव करने आए अनिल के भी हाथ में गोली लगी। इस दौरान हड़कम्प मच गया। 

मौका पाकर तीनों युवक राजस्थान के कुलचंद्र की तरफ  फरार हो गए। घायल अनिल ने घटना की सूचना पैट्रोल पम्प मालिक को दी। घायलों को सिरसा अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मैडीकल कॉलेज रैफर कर दिया। जहां पंकज की मौत हो गई। पुलिस ने अनिल के बयान पर 3 लोगों के खिलाफ  आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana