बड़ी वारदात: लुटेरों ने पहले सिग्नल फेल कर ट्रेन को रोका, फिर 8 मिनट तक की लूटपाट

4/3/2021 2:21:15 PM

हिसार: बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब ट्रेन को भी लूटने में गुरेज नहीं कर रहे। बेखौफ बदमाशों ने हिसार के बरवाला में पहले सिग्नल फेल कर 09613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस रोका और फिर 8 मिनट तक लूटपाट की। इस दौरान हथियारों के बल पर बदमाशों ने यात्रियों से सोने के आभूषण, नकदी और मोबाइल लूट लिए। यह घटना वीरवार सुबह की बताई जा रही है। 

अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस वीरवार सुबह करीब सवा तीन बजे हिसार स्टेशन से रवाना हुई। इसके बाद जब ट्रेन बरवाला स्टेशन पर पहुंचने वाली थी तो बदमाशों ने सिग्नल फेल कर उसे रोक लिया। ट्रेन के रुकते ही बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने ट्रेन में सेना के एक जवान की पत्नी से 7 हजार की नकदी व आभूषण लूट लिए। 

इस लूट के बाद बदमाश वारदात स्थल पर 2 मोबाइल फोन व 7 पर्स सहित अन्य सामान छोड़ गए। वहीं सिग्नल फेल होने की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने सिग्नल सुपरवाइजर अमित को इस बारे सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वह घटना स्थल के लिए चल दिया, लेकिन जब तक वह वहां पहुंचा ट्रेन चल पड़ी। अमित ने मौके पर देखा तो वहां मोबाइल फोन व अन्य सामान बिखरा हुआ था। रेलवे पुलिस ने अमित कुमार की शिकायत पर सिग्नल फेल करने का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने ट्रैक की दोनों लाइनों के बीच लोहे व धातु लगाकर सिग्नल फेल कर दिया था।

इस बारे उकलाना के आरपीएफ थाने के कार्यवाहक प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि अज्ञात द्वारा सिग्नल को फेल कर ट्रेन को करीब 8 मिनट तक रोका गया। कुछ यात्रियों के मोबाइल और अन्य सामान छीनने की भी सूचना है। उन्होंने कहा कि सिग्नल फेल करने पर रेलवे एक्ट की धारा 174 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar