दिल्ली से ऑटो बुक करके आए बदमाशों ने गुड़गांव में की लूट

4/17/2024 5:40:38 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली से ऑटो बुक करके आए बदमाशों ने डीएलएफ फेज-3 थाना एरिया में लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपियों ने ऑटाे चालक को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से शिकायत ली और आईपीसी 392, 34, 22-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी की मानें तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रहने वाले नबी अहमद ने बताया कि वह दिल्ली के कश्मीरी गेट से वह सवारी लेकर गुड़गांव के डीएलएफ फेज-3 एरिया में आया था। उसने ऑटो में 150 रुपए प्रति सवारी के अनुसार दिल्ली से गुड़गांव लाने की तय की थी। आरोप है कि दिल्ली का ऑटो लेकर जब नबी अहमद गुड़गांव के शंकर चौक अंडरपास के पास पहुंचा तो युवकों ने उसे हथियार के बल पर काबू कर लिया और मारपीट कर उससे ऑटो, नकदी व अन्य सामान छीन लिया और उसे गोली मारने की धमकी देकर ऑटो छीन लिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। इसकी सूचना नबी अहमद ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अज्ञात हैं जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

 

Content Editor

Pawan Kumar Sethi