लिफ्ट लेकर कैब में बैठे कंपनी कर्मी से गन पॉइंट पर लूट, अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों से मंगवाए रुपए
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 11:09 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): ड्यूटी जाने के लिए कैब में लिफ्ट लेना एक कंपनी कर्मी को भारी पड़ गया। कैब सवार बदमाशों ने कंपनी कर्मी से न केवल गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया बल्कि उसे गोली मारने की धमकी देकर रिश्तेदारों और दोस्तों से रुपए ट्रांसफर कराए। पीड़ित पुलिस को शिकायत न दे इसके लिए आरोपियों ने पीड़ित के कपड़े उतरवा दिए और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को शिकायत देने पर इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित को सिलानी रोड पर छोड़ दिया और उसे भागने के लिए कहा। पीछे मुड़कर देखने पर गोली मारने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित घबराकर ड्यूटी जाने की बजाय अपने घर चला गया। बाद में वह भोंडसी थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई। भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 309(6) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से पलवल के हथीन निवासी सुरेश कुमार चौहान ने शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम में स्थित हीरो मोटोकॉर्प कंपनी में काम करता है। 23 अक्टूबर गुरुवार को उसकी ड्यूटी रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक थी। ऐसे में वह रात साढ़े आठ बजे के लगभग सोहना बस स्टैंड पर पहुंचा। वहां पर एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी हुई थी और उसमें पहले से चार युवक मौजूद थे। कैब में गुरुग्राम जाने की बात कर वह बैठ गए। कुछ दूर गुरुग्राम की तरफ चलने पर पीछे बैठा युवक बोला कि उसको उल्टी आ रही है। ऐसे में वह नीचे उतर गया और कार में पीछे दोनों युवकों के बीच में बैठ गया।
बदमाशों ने कुछ दूर चलने के बाद कैब को सोहना हाईवे से नीचे उतार कर सर्विस रोड पर गांव गढ़ी मुरली की तरफ मोड़ दिया,तो उन्होंने बोला कि गलत रास्ते पर जा रहे हो। बदमाशों ने बोला कि वह गांव के बीच से निकलेंगे, ताकि टोल बच जाए। उसके बाद सुनसान इलाके की तरफ कुछ दूर चलने के बाद आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। कार में ड्राइवर के साथ बैठे युवक ने गन पॉइंट पर लेने के बाद मोबाइल छीन लिया। मोबाइल में रुपये ट्रांसफर करने वाली ऐप के माध्यम से खाते में बैलेंस देखने पर उनके खाते में सिर्फ 900 रुपये थे। ऐसे में आरोपियों ने कहा कि दोस्त और रिश्तेदारों से रुपये मंगवाने का दबाव बनवाया। उसके बाद उन्होंने फोन कर अपने भतीजे से तीन हजार 500 रुपये,एक दोस्त से चार हजार 500 रुपये और दोस्त से सात हजार रुपये मंगवाए। रुपये आने के बाद जालसाजों ने रुपयों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाया। फिर हाथ में पहनी एक चांदी की अंगूठी,दो सोने की दो अंगूठी और मोबाइल फोन छीन लिया।
लूटपाट करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित की पैंट उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाई। आरोपियों ने धमकी दी थी अगर पुलिस को सूचना दी, तो वह उसकी वीडियो को वायरल कर देंगे। मारपीट करते हुए लगभग एक घंटे के बाद देर रात साढ़े नौ पलवल सिलानी रोड पर सुनसान जगह उतारा और भागने को कहा। पीछे देखने पर आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद वह डर गए और अपने घर पलवल के हथीन में चले गए। शुक्रवार को भोंडसी थाने में आकर पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाईवे के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर कार की पहचान कर रहे है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। थाना पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा की टीम भी मामले में जांच कर रही है।