चेकिंग के नाम पर कैंटर रोक बदमाशों ने की लूटपाट

9/9/2021 8:09:23 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): जिले में चेन स्नेचिंग, पर्स छीनने एवं लूटपाट की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। अब तो बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह हाइवे पर वाहनों को चेकिंग के नाम पर रोकते हैं फिर लूटपाट कर फरार हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना दिल्ली से जयपुर जा रहे एक कैंटर चालक के साथ घटित हुई। राजस्थान के सीकर जिले के नीम का थाना अंतर्गत गांव हरीनगर रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि वह दिल्ली से पुरानी बैटरी कैंटर में लोड कर जयपुर जा रहा था।

दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव खिजुरी के समीप राजेश जाखड़ फिलिंग स्टेशन के समीप दो बाइक पर आए चार युवकों ने कैंटर के आगे बाइक लगाकर उसे रोका। फिर उससे पूछताछ की और बिल मांगे। संदीप ने बिल दे दिया और इसी बीच एक युवक कैंटर में सवार हो गया और उसकी चॉबी निकाल ली। संदीप कुछ समझ पाता इसके पहले ही बदमाशों ने उसे दबोच लिया और उसकी जेब से करीब साढ़े तीन हजार रुपए नकद व मोबाइल लूटकर जयपुर की ओर भाग गए। संदीप ने एक राहगिर से मोबाइल मांगकर पुलिस को सूचना दी। धारूहेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar