बदमाशों ने लूट की नीयत से चलाई गोलियां, मनी ट्रांसफर कार्यालय में संचालक को मारी गोली

3/31/2022 10:16:55 AM

पिहोवा : दिनदिहाड़े लूट की नीयत से आए 3 बदमाशों ने अपने मंसूबो में कामयाब न होता देख वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के दुकान संचालक पर गोलियां चलाई। जिसमें एक गोली संचालक की गर्दन के आर-पार हो गई। आसपास के लोगों को एकत्रित होता देख बदमाश अपनी सफेद रंग की कार में फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश अपनी एक पिस्टल दुकान पर ही छोड़ गए जिसमें 2 रौंद थे।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंशु सिंगला, डी.एस.पी. गुरमेल सिंह, शहरी थानाध्यक्ष छोटू राम, सदर थानाध्यक्ष निर्मल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर संचालक की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रैफर कर दिया। शहरी थानाध्यक्ष छोटू राम ने बताया की बस स्टैंड के समीप गांव इस्हाक निवासी वजीर सिंह की वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर की दुकान है। आज सुबह वजीर सिंह व उसका साथी विकास निवासी पिहोवा दुकान पर बैठे हुए थे। करीब पौने 11 बजे उनकी दुकान के बाहर एक गाड़ी आकर रुकी। जिसमें से 3 युवक कार से उतरकर दुकान में आए और आते ही उन पर रिवाल्वर तान कर उनसे गल्ले की चाबी मांगी, न देने पर उनमें हाथापाई शुरू हो गई। तभी एक बदमाश ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जब फायर की आवाज सुनकर आस-पास के दुकानदार एकत्रित होने लगे। तभी दूसरे बदमाश ने भागते-भागते कई फायर किए। जिसमें से एक गोली दुकान संचालक वजीर सिंह के गले को आर-पार निकल गई। वहीं 2 गोलियां पास की दुकान के शीशे पर लगी। इसी दौरान दोनों बदमाश गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana