पुलिस सुस्त, लुटेरे चुस्त : कार के शीशे तोड़ व मारपीट कर बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक से छीने सोने की चेन व नकदी

5/20/2023 4:30:26 PM

कैथल (जयपाल) : जिले में चोरी और स्नैचिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिन पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह दिन में भी वारदातों को अंजाम देने से नहीं घबरा रहे। इससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में पुलिस सुस्त और चोर उचक्के चुस्त हैं।

पुंडरी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि फतेहपुर निवासी आकाश शर्मा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 19 मई की दोपहर वह और उसका दोस्त सौरव पानीपत में किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे और गांव महोना में नेशनल हाईवे 152d से पहले एक पेट्रोल पंप पर 23 हजार रुपये स्वैप करवा लिए। जैसे ही पेट्रोल पंप से जाने लगे तभी 6 अनजान युवक जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे उनकी गाड़ी के सामने आ गए और लठमार कर सामने का शीशा, साइड के शीशे तोड़ दिए। उसके बाद लाठी, गंडासी और ईंट से जानलेवा हमला कर दिया और 23 हजार रुपये और सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। वारदात में उसे उसके दोस्त को चोटें आई हैं। पुलिस ने 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए तफ्तीश शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail