Robbery: बदमाशों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग की सोने की कानों की बालियां छीनी, महिला के दोनों कान कटे

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 03:30 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीर रोड़): शाहाबाद मारकंडा में घर के बाहर बुजुर्ग महिला की  सोने की कानों बालिया  बाइक पर आए 2 बदमाश दिन दहाड़े बालियां झपट कर फरार हो गए।मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वारदात में महिला के दोनों कान कट गए। बदमाश AC की दुकान का पता पूछने के बहाने से बुजुर्ग के पास आए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिद्धार्थ कॉलोनी की रहने वाली बुजुर्ग कृष्णा देवी के मुताबिक, वह घर के बाहर कुर्सी डालकर पर बैठी थी। तभी गली में बाइक पर 2 युवक आए। बाइक चलाने वाले ने हेलमेट डाला हुआ था, जबकि दूसरे ने मास्क लगा रखा था। मास्क वाला युवक उसके पास आकर बातचीत करने लगा और आसपास AC रिपेयर करने वाले की दुकान का पता पूछने लगा।

अचानक युवक ने उसकी गर्दन दबोच ली और दोनों कानों से सोने की बालियां खींच लीं। इसमें उसके दोनों कान कट गए और वह लहूलुहान हो गई। उसके दिल की धड़कन भी बढ़ गई। वारदात के बाद आरोपी अपने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया। शोर मचाने पर परिजन बाहर आए और उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां उसके दोनों कानों में टांके लगाए गए। उसकी बालियां करीब 1 तोले की थी।  आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static