फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार, 1 आरोपी अभी भी फरार

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 02:58 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता ): हरियाणा के यमुनानगर में 3 दिन पहले बूड़िया थाना क्षेत्र में गांव दड़वा के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी विनित के साथ बदमाशों ने लूटपाट की, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदामाश चाकू दिखाकर उससे नकदी व मोबाइल लूट कर ले गए थे। 

यमुनानगर में आज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीएसपी  कमल जीत ने बताया कि चिट्टा मंदिर रोड शांति कॉलोनी निवासी शुभम व सलाम को गिरफतार किया गया है । आरोपी ने पूछताछ में लूट के वारदात का खुलासा किया है। उन्होने बताया कि बताया कि आरोपियों का तीसरा साथी किरण अभी फरार चल रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी किरण ने ही कंपनी कर्मचारी को लिफ्ट लेने के बहाने रोका था और उसके पीछे बैठकर चाकू लगाकर वारदात को अंजाम दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static