सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग से हरियाणा में भाजपा नहीं होगी मजबूत : पंकज डावर

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 07:31 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कांग्रेसी नेता पंकज डावर रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रशासन व सरकार की पोल खोलने का अभियान चला रहे हैं।  वे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर सरकारी व्यवस्थाओं का हाल लेने पहुंचे थे। यहां एक कांग्रेसी नेता के घर और दफ्तरों में पूरे दिन चली ईडी की रेड पर सवाल करने पर उन्होने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। जब भाजपा को जनता चारो तरफ से नाकार रही है तो हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में एक दिन पूर्व गृह मंत्री की रैली फ्लॉप होने के बाद पार्टी ने कांग्रेस के नेताओं को सरकारी एजेंसियों से डराने का कार्य शुरू कर दिया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पंकज डावर ने कहा कि जनता ने अब हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। सरकारी एजेंसियां चाहे जो कर लें, उन्हे कहीं कुछ भी मिलने वाला नहीं है। इस दौरान उन्होने रेलवे स्टेशन के सामने खड़े आटो चालकों व रेहड़ी पटरी दुकानदारों समेत रेलवे स्टेशन पर हाने वाले मुसाफिरों से बात की। डावर ने कहा कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर आने वाले मुसाफिरों का कहना है कि गुरुग्राम इतना बड़ा शहर है उन्हे तो कई बार विश्वास ही नहीं होता कि यहां का रेलवे स्टेशन इतना अधिक पिछड़ा होगा। यहां न तो कोई टैक्सी व आटो स्टैंड है न ही सफाई की व्यवस्था। चारो तरफ फैली गंदगी से लोग परेशान हैं। इस मौके पर महेन्द्र राठी, जयसिह हुड्डा, प्रो सुभाष सपरा, सत्यवंती हुड्डा, सुनीता तोमर, सतबीर सिंह, मनोज आहूजा, राहुल शर्मा, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static