सोशल प्लेटफार्म का दुरुपयोग: फर्जी आईडी बनाकर युवती को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

9/5/2021 8:55:50 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : सोशल प्लेटफार्म का दुरुपयोग करने वालों की तादात लगातार बढ़ रही है और इसके चलते सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। एक युवक ने फर्जी आईडी बनाकर उस पर पीडि़ता की फोटो डालने की बात पर ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पीडि़ता की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी फोटो डाल दी। इसके बाद युवती को ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

पीड़ित महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है। आरोपी सचिन स्कूल में पीडि़ता के साथ पढ़ता था। दोनों एक-दूसरे को जानते थे और इसी के चलते आरोपी ने पीडि़ता की कुछ फोटो भी खींच रखी थी। इसके बाद इंस्टाग्राम पर पीडि़ता का फर्जी आईडी बनाकर उक्त फोटो उस पर अपलोड करने की धमकी देकर पीडि़ता के साथ कई बार दुष्कर्म किया।

पीड़िता के विरोध करने पर सचिन ने कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म भी किया। परेशान होकर पीडि़ता ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सचिन के खिलाफ धारा 376, 354डी, 506 के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana