विधायक ने निगमायुक्त के साथ किया शहर का दौरा, जल निकासी प्रबंधों का लिया जायजा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 07:36 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बरसात के दौरान नागरिकों को जलभराव की समस्या से राहत दिलाने के लिए मंगलवार को गुड़गांव विधायक मुकेश शर्मा तथा नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने संयुक्त रूप से शहर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पार्षद, नगर निगम व जीएमडीए के अधिकारी भी मौजूद रहे। दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर जल निकासी प्रबंधों का जायजा लिया गया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बरसात में पानी की निकासी त्वरित और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि सरकार और प्रशासन का उद्देश्य यही है कि नागरिकों को बारिश के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सक्रिय रहकर समस्याओं का समाधान करें और समय-समय पर फील्ड विज़िट भी करें।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम व जीएमडीए की सभी टीमें बारिश के दौरान चौकन्नी रहती हैं और किसी भी स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिरिक्त पंप और मशीनरी तैनात की गई है, ताकि जलभराव की समस्या पर तुरंत काबू पाया जा सके।
सिविल लाइंस से अग्रसेन चौक तक निरीक्षण
दौरा सिविल लाइंस से शुरू होकर अग्रसेन चौक तक पहुंचा। यहां पंपों की मदद से जल निकासी कार्य चल रहा था। विधायक और निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत के अनुसार पंपों की संख्या बढ़ाई जाए और सुनिश्चित किया जाए कि पानी कम से कम समय में निकल जाए।
सोहना चौक मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण
इसके बाद सदर बाजार होते हुए सोहना चौक स्थित नवनिर्मित मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंचे। नगर निगम द्वारा निर्मित इस अत्याधुनिक पार्किंग में तीन बेसमेंट और पांच मंजिलें हैं। इसमें 56 दुकानें बनाई गई हैं, जबकि 230 कार और 100 से अधिक दुपहिया वाहन पार्किंग की क्षमता है। इसमें तीन लिफ्ट, सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग और बेसमेंट में स्टैग पार्किंग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा जल्द ही आम नागरिकों को समर्पित कर दी जाएगी, जिससे बाजार क्षेत्र में पार्किंग संबंधी समस्या का स्थायी समाधान होगा।
शीतला माता रोड पर स्थाई समाधान की तैयारी
इसके पश्चात दल ने शीतला माता रोड का भी निरीक्षण किया। यहां जीएमडीए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बरसात के दौरान जल निकासी तेज गति से सुनिश्चित की जाए और आगामी मानसून से पूर्व स्थाई समाधान के लिए आवश्यक कार्य योजनाएं तैयार करके धरातल पर उतारी जाएं।