सोशल मीडिया से मिली किसान की मौत की जानकारी, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक बलराज कुंडू

5/7/2020 10:37:52 AM

जुलाना(विजेन्द्र) - जुलाना में 3 दिन पहले एक किसान की अपनी खराब फसल को खेत मे देख अचानक मौत हो गई थी जिसके बाद किसान के पीछे उसकी दिव्यांग पत्नी व अंधी माँ और 2 छोटे बच्चे छोड़ गया है। महम हल्के के विधायक बलराज कुंडू ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली तो आज वो गांव देश खेड़ा में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी । इसके साथ ही मृतक कि पत्नी को अपनी तरफ से 1 लाख रुपए सहायता राशि भी दी।
 
मृतक के भाई का कहना है उसका भाई खेत मे गया था वहां उसकी फसल बारिश और ओला वृष्टि से फसल खराब हो गई जिसे वो सहन नही कर सका और उसकी मौत हो गई।  इस दौरान बलराज कुंडू ने कहा कि मैं महम से इस परिवार के दुख में शामिल होने आया हुं और मैं जुलाना के विधायक से भी कहता चाहता हूं कि वो इस परिवार की जानकारी ले और इनकी मदद करे। मैं यंहा कोई राजनीति करने नही बल्कि दुख में शामिल होने आया हुं। लेकिन इस प्रकार की मौत पर अधिकारियों को और यंहा के नेता विधायक को इनका दर्द बाटना चाहिए ।अब तक इसकी जानकारी न प्रसाशन ने ली है  ओर न ही नेताओ ने ली है ।

Isha