JJP-BJP से जनता परेशान, बहुत हो गई छोटू राम और देवीलाल के नाम पर राजनीति: विधायक बलराज कुंडू

10/8/2023 1:40:45 PM

जुलाना(विजेंद्र): तहसील क्षेत्र के लजवाना कला गांव में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में महम विधायक बलराज कुंडू पहुंचे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने भाई का साथ देने के लिए जींद आ जाना। अभी व्यवस्था परिवर्तन करेंगे। अपने बच्चों का भविष्य बचाएंगे, किसान-मजदूर को बचाएंगे। इसी सोच और उद्देश्य को लेकर मैं राजनीतिक में आया हूं। आपका साथ रहा तो वादा करता हूं, 1 नवंबर को पूर्ण रूप से आशीर्वाद दे देना जो 1 नवंबर को पूरे प्रदेश की व्यवस्था बदल जाएगी। राजनीतिक हवाएं बदल जाएंगी। आज पूरा प्रदेश भाजपा और जजपा से खफा है। उन्हें सत्ता से बाहर करना चाहता है।

बीजेपी और जेजेपी को भगाना चाहते हो ना, लेकिन एक बार और भी मैं पूछना चाहता हूं लाना किसको चाहते हो। उसी कांग्रेस को जिसको 9 साल पहले आपने सत्ता से बाहर किया था। जिसको कहा जाता था कि सारा हरियाणा बेच दिया इसने, कांग्रेस के लोगों ने। लेकिन मैं मानता हूं आज कोई भी पार्टी नहीं बची आपके सामने आप मजबूर होकर भाजपा और बीजेपी से परेशान होकर उसे कांग्रेस को अच्छा कहलवा दिया। जाने अनजाने में अगर कोई बात गलत निकली हो तो मैं माफी चाहता हूं। मैं  बावला विधायक हूं।

एक बात मैं कहना चाहूंगा यह राजनीतिक भाषण नहीं है, जो मैंने आपके सामने दिया है। यह मेरे दिल का वह दर्द था जो अपने लोगों के लिए मैं देखता हूं। उसे आपके सामने रख दिया। मैं आपको जगाने के लिए आज आपके गांव में आया हूं। बहुत हो गया देवीलाल और छोटू राम के नाम पर राजनीति करते हुए। इन बड़े घरानों को आगे बढ़ते हुए अपने बेटा बेटी को वकील बनना होगा। इसीलिए आपके बीच में आया हूं 1 तारीख को मैं आप सभी का इंतजार करूंगा। जींद में आ जाना।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Saurabh Pal