विधायक गोकुल सेतिया का मीटिंग के लिए हंगामा, गेट कूदकर अंदर घुसे, समर्थकों और पुलिस में धक्का-मुक्की
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 07:30 PM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा में मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया अपने समर्थकों के साथ सिरसा पंचायत भवन पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पंचायत भवन में उस समय सांसद कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक चल रही थी, जिसमें जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे।
विधायक सेतिया बैठक में शामिल होना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें अकेले अंदर जाने की अनुमति दी। इस बात से नाराज विधायक समर्थकों के साथ अंदर जाने पर अड़ गए, जिससे पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई।
गेट फांदकर अंदर घुसे विधायक

तनाव बढ़ता देख गोकुल सेतिया पंचायत भवन का गेट फांदकर परिसर में पहुंच गए और समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और उपायुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों का पुतला फूंका। हंगामे की सूचना पर सांसद कुमारी सैलजा बैठक समाप्त होने के बाद खुद मौके पर पहुंचीं और विधायक से बातचीत की। उन्होंने उपायुक्त को भी वहीं बुलाकर स्थिति को शांत करने की कोशिश की।
अफसरों ने की व्यवस्था चौपट- गोकुल सेतिया
मीडिया से बातचीत में विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि सिरसा के तानाशाह अफसरों ने जिले की व्यवस्था चौपट कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वे पिछले एक वर्ष से विकास कार्यों से जुड़ी शिकायतें और प्रस्ताव भेज रहे हैं, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की और कहा कि विपक्ष में रहकर भी वे जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेंगे।
जनता के प्रति जवाबदेह रहना चाहिए- सांसद सैलजा
वहीं, सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जनता के प्रति जवाबदेह रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनप्रतिनिधियों की बात को गंभीरता से सुनें और विकास कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)